• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 15 Member National Conference Delegation Meets Former J&K CM Farooq Abdullah at Srinagar Residence
Written By
Last Modified: रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (12:44 IST)

जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने के बाद NC के नेताओं ने फारुख अब्दुल्ला से की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने के बाद NC के नेताओं ने फारुख अब्दुल्ला से की मुलाकात - 15 Member National Conference Delegation Meets Former J&K CM Farooq Abdullah at Srinagar Residence
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के 15 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से मुलाकात की। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से फारुख और उमर अब्दुल्ला घर में नजरबंद हैं।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू से प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में श्रीनगर स्थित फारुख अब्दुल्ला के आवास पर पहुंचा। उमर अब्दुल्ला को स्टेट गेस्ट हाउस में नजरबंद रखा गया है।
 
4 अगस्त को फारुख अब्दुल्ला उनके घर में नजरबंद किए गए थे। वे 2 महीने बाद फारुख अब्दुल्ला कैमरे के सामने दिखाई दिए। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के कई पूर्व विधायक शामिल हैं।
 
प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं से मिलने की अनुमति मांगी थी। राज्यपाल ने उन्हें मुलाकात की अनुमति दी थी। (file photo)
ये भी पढ़ें
UP : जींस-टीशर्ट पहनने पर पत्नी को कोर्ट में तीन तलाक बोलकर भाग गया पति