रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 14 march live updates
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मार्च 2024 (12:14 IST)

Live : कोविंद समिति ने राष्ट्रपति को वन नेशन, वन इलेक्शन रिपोर्ट सौंपी

ramnath kovind with draupdi murmu
14 march live updates : संयुक्त किसान मोर्चा गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत करेगा। पल-पल की जानकारी...


11:57 AM, 14th Mar
रामनाथ कोविंद समिति ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रिपोर्ट सौंपी। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चरण में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं, इसके बाद 100 दिन के अंदर दूसरे चरण में स्थानीय निकायों के चुनाव कराए जा सकते हैं।  त्रिशंकु सदन, अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में शेष पांच साल के कार्यकाल के लिए नए सिरे से चुनाव कराए जा सकते हैं।

09:46 AM, 14th Mar
संयुक्त किसान मोर्चा गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत करेगा। दिल्ली पुलिस ने किसानों के जमावड़े की अनुमति दे दी है। महापंचायत में मात्र 5,000 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। आयोजन स्थल के पास ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जाने की अनुमति नहीं है।
 
गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने भी परामर्श जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गुरुवार को नोएडा-दिल्ली मार्गों पर जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
 
पुलिस ने कहा कि दिल्ली से सटी जिले की सभी सीमाओं पर अवरोध लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा सघन जांच की जाएगी जिस कारण नोएडा-दिल्ली सीमा वाले मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार मार्ग में परिवर्तन किया जा सकता है।

09:45 AM, 14th Mar
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। वे इस अवसर पर दिल्ली के 5,000 रेहड़ी पटरी वालों सहित देश भर के एक लाख रेहड़ी पटरी वालों को इस योजना के तहत ऋण भी वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला भी रखेंगे।
 
कोरोना महामारी के कारण गहराए वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान समाज के हाशिये पर पड़े तबकों या वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर एक जून, 2020 को ‘पीएम स्वनिधि’ योजना शुरू की गई थी। यह योजना हाशिये पर पड़े रेहड़ी पटरी समुदायों के लिए रूपांतरकारी साबित हुई है।