मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 119 IPS officers fails in exam
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 8 जुलाई 2018 (15:06 IST)

ऐतिहासिक नतीजे, पुलिस अकादमी की परीक्षा में 119 आईपीएस अफसर फेल

ऐतिहासिक नतीजे, पुलिस अकादमी की परीक्षा में 119 आईपीएस अफसर फेल - 119 IPS officers fails in exam
हैदराबाद। इस साल इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में चुने गए 122 में से 119 अधिकारी पुलिस एकेडमी की परीक्षा में फेल हो गए। इस परीक्षा में सिर्फ 3 आईपीएस अधिकारी ही पास हो पाए हैं।
 
दरअसल आईपीएस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी से ग्रेजुएशन के दौरान अफसरों को एग्जाम पास करना जरूरी होता है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, हालांकि इस परीक्षा में फेल होने के बाद भी उन्हें ग्रेजुएट घोषित कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ऑफिसर्स को ग्रेजुएट घोषित करने के साथ प्रोबेशनर बना दिया गया है, हालांकि अगर वे तीन प्रयासों में भी परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो उन्हें सेवा से बाहर किया जा सकता है।
 
इससे पहले साल 2016 में दो आईपीएस अधिकारी ही असफल हुए थे, जबकि इस बार तीन उम्मीदवार ही पास हुए हैं।
 
ये भी पढ़ें
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 14 जुलाई से, तैयारियां अंतिम चरणों में