गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Theft at Chidambaram house
Written By
Last Modified: चेन्नई , रविवार, 8 जुलाई 2018 (13:18 IST)

कांग्रेस नेता चिदंबरम के घर चोरी

Chidambaram
चेन्नई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री के चेन्नई स्थित आवास से दो लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवर और नकदी चोरी होने की खबर है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले 1.5 लाख रुपए नकदी और एक लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात की चोरी हो गई। मामला हाल में प्रकाश में आया। 
 
अधिकारी ने बताया कि पूर्व वित्त मंत्री के आवास पर काम कर रहे कुछ कर्मचारियों पर संदेह है। उनके आवास पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था है। शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान के अजमेर में ट्रक से टकराई बस, हादसे में 10 लोगों की मौत