• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10yearchallenge
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (20:44 IST)

क्या है #10yearchallenge, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल..., देखें मजेदार मीम्स

10 year challenge
सोशल मीडिया पर इन दिनों #10 yearchallenge  खूब ट्रेंड कर रहा है। इस चैलेंज में राजनीति, बॉलीवुड की हस्तियों के फोटो वायरल हो रहे हैं।  इसका उद्देश्य पिछले 10 साल में उनके जीवन और लुक में आए बदलाव को दर्शाना है। लोग इस चैलेंज में फनी मीम्ज भी बना रहे हैं। इस चैलेंज में लोग अपनी 10 साल पुरानी और आज की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।  देखते हैं कुछ ऐसे ही मीम्स और फोटो।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अनशन का फोटो शेयर किया। 
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी इस हैशटेग को करते हुए किसी ट्‍वीट को री-ट्‍वीट किया।
आईसीसी भी इस चैलेंज में पीछे नहीं रहा। उसने पुराने रिकॉर्डों को ट्‍वीट किया।
कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले दिनों कई आतंकियों का सफाया किया। इसी को लेकर एक यूजर ने ट्‍वीट किया है। 
ये भी पढ़ें
CBI विवाद : राकेश अस्थाना पर गिरी गाज, सरकार ने घटाया कार्यकाल...