सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karishma kapoor reveals she gets trolled because of kareena kapoor khan pout
Written By

करीना की इस आदत की वजह से करिश्मा कपूर को होना पड़ा ट्रोल

करीना की इस आदत की वजह से करिश्मा कपूर को होना पड़ा ट्रोल - karishma kapoor reveals she gets trolled because of kareena kapoor khan pout
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है। इन दिनों जहां करिश्मा कपूर फिल्मी पर्दे से दूर हैं वहीं करीना कपूर रेडियो शो वॉट वुमेन वान्ट को लेकर चर्चा में है। इस शो में करीना सितारों के निजी जिंदगी से जुड़े पहलूओं को लोगो के सामने पेश करती हैं। 
 
हाल ही में इस शो में करीना की बहन करिश्मा कपूर पहुंची। इसी दौरान करिश्मा ने करीना से जुड़े कई राज और उनकी आदतों को लेकर खुलासा किया। करिश्मा ने यह भी खुलासा किया कि वे अपनी बहन करीना की वजह से सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं।
 
यह बात सभी जानते हैं कि करीना कपूर सोशल मीडिया पर नहीं हैं। इसलिए करीना के बारे में फैंस को कई बार उनकी बहन करिश्मा कपूर के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चल पाता है। करिश्मा अक्सर अपनी बहन करीना और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करती है।

करीना को पाउट करने की आदत
शो में जब करीना नें करिश्मा से पूछा कि तुम्हे किस चीज के बारे में ट्रोल किया गया है। तब करिश्मा बताया कि वह अपनी बहन के पाउट करने की आदत की वजह से हमेशा ट्रोल होती हैं। करिश्मा ने शो में बताया, सच कहूं तो यह तुम्हें लेकर था और काफी फनी था। यूजर्स ने लिखा था- आप अपनी बहन को कहो इतना पाउट न किया करे।
 
आगे करिश्मा ने बताया- अगर मैंने कभी लंबे वक्त तक करीना या फैमिली के साथ कोई फोटो पोस्ट नहीं की है तो करीना के फैंस मुझे लिखते हैं- प्लीज मैम, क्या आप एक फोटो पोस्ट कर सकती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ये अद्भुत रिलेशनशिप है।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही गुड न्यूज और तख्त में नजर आएंगी। गुडन्यूज में उनके साथ अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ तो वहीं तख्त में रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, विकी कौशल, नजर आएंगे। वहीं, करिश्मा कपूर लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें
सेल्फी पोस्ट कर नीतू कपूर ने बताया शादी के 38 साल बाद ऐसा होता है हाल