शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 1 crore help to ASI's family by Arvind Kejriwal
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (13:05 IST)

केजरीवाल ने की एएसआई के परिवार को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

केजरीवाल ने की एएसआई के परिवार को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि देने की घोषणा - 1 crore help to ASI's family by Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शंभू दयाल के परिजन को 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। दयाल की शहर के मायापुरी इलाके में एक झपटमार ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। मायापुरी पुलिस थाने में तैनात दयाल को कथित तौर पर उस झपटमार ने चाकू मार दिया था जिसे उन्होंने 4 जनवरी को पकड़ा था।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 'जनता की रक्षा करते हुए एएसआई शंभूजी ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की और वे शहीद हो गए। हमें उन पर गर्व है। उनकी जान की कोई कीमत नहीं, पर उनके सम्मान में हम उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देंगे।'
 
मायापुरी पुलिस थाने में तैनात दयाल को कथित तौर पर उस झपटमार ने चाकू मार दिया था जिसे उन्होंने 4 जनवरी को पकड़ा था। घटना में गंभीर रूप से घायल दयाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल घटना के एक वीडियो में झपटमार द्वारा चाकू मारे जाने के बावजूद एएसआई शंभू दयाल को उस पर काबू पाने की कोशिश करते देखा जा सकता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज, Hyundai ने लांच की Ioniq5, जानिए एक बार चार्ज पर कितना चलेगी