गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 1.75 crore assistance to Jawan Vijay Soreng
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (23:43 IST)

CRPF के शहीद जवान विजय सोरेंग के परिवार को CCL देगा 1.75 करोड़ की सहायता

Vijay Soreng
नई दिल्ली। कोल इंडिया की अनुषंगी सेंट्रल कोल्डफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद झारखंड के जवान विजय सोरेंग के परिवार को 1.75 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
 
सोरेंग, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन 40 जवानों में से एक हैं जिनकी मृत्यु 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हुई। वे झारखंड के रहने वाले हैं।
 
सीसीएल और बीसीसीएल दोनों ही झारखंड में काम करने वाली कंपनियां हैं। सीसीएल ने एक बयान में कहा कि कोल इंडिया की अनुषंगी सीसीएल और बीसीसीएल ने संयुक्त रूप झारखंड के शहीद जवान सोरेंग के परिजनों को 1.75 करोड़ रुपए की सहायता देने का निर्णय किया है। इसके लिए दोनों कंपनियों का हर कार्यकारी और गैरकार्यकारी कर्मचारी 200 रुपए का योगदान देगा और यह उनके फरवरी के वेतन से काटा जाएगा। (भाषा)