गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Morari Bapu
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (20:19 IST)

संत मोरारी बापू पुलवामा हमले के शहीदों के परिवार को 1-1 लाख की करेंगे मदद

Morari Bapu। संत मोरारी बापू पुलवामा हमले के शहीदों के परिवार को एक-एक लाख की करेंगे मदद - Morari Bapu
लखनऊ। पुलवामा हमले ने संतों को भी उद्वेलित कर दिया है। इसी श्रृंखला में आध्यात्मिक गुरु संत मोरारी बापू ने हाल में हुए आतंकवादी हमले पर दु:ख जाहिर करते हुए इसमें शहीद हुए जवानों के परिजन को एक-एक लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है।
 
मोरारी बापू ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। उन्होंने शहीदों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए तथा घायल हुए जवानों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
 
उन्होंने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपील की है कि इस पर राजनीति न हो और सारे नागरिक एकजुटता दिखाएं। उम्मीद है कि सरकार इस मामले में उचित कदम उठाएगी और जल्द से जल्द इस तरह के हमले को रोकने का उपाय ढूंढ निकालेगी। 
ये भी पढ़ें
पुलवामा हमले का बदला 4 दिन बाद लिया, मास्टरमाइंड गाजी समेत 3 आतंकी ढेर, मेजर समेत 5 शहीद