हेडली के खिलाफ मामले में राहुल भट्ट गवाह
पुलिस के एक आला अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप संबंधी मामले में फिल्मकार महेश भट्ट का पुत्र राहुल एक गवाह है।संयुक्त पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने कहा कि जाँच पूरी होने दीजिए। इस समय राहुल एक गवाह है। जाँच पड़ताल जारी है।उल्लेखनीय है कि अमेरिका और भारत पर आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोपी हेडली वर्ष 2006 और 2009 के दौरान मुंबई आया था। राहुल भट्ट की अपने मित्र विलास के जरिए हेडली से मुलाकात हुई थी।विलास ने कहा कि मारिया के पास जाकर मैंने देश की सेवा की है। हेडली के बारे में जो कुछ भी मुझे पता था, मैंने मारिया को बता दिया। मैं हेडली से मिलने कभी नहीं गया। वह मुझसे मिलने आया।उसने कहा कि टीवी पर हेडली के आतंकी संबंध के बारे में टीवी पर देखा। इससे मुझे झटका लगा है। मैंने राहुल को इस बारे में बताया और इसके बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को हेडली से हमारी बातचीत के बारे में बताया।विलास ने कहा कि मामले के ‘संवेदनशील’ होने के कारण उसे जिम की अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। मुझे उस जगह से नौकरी से निकाला गया, जहाँ मैं आठ साल से काम कर रहा था। एक जिम्मेदार नागरिक की तरह मैं पुलिस के पास गया और वह सब कुछ किया जो मैं कर सकता था।मोक्ष जिम के मालिक प्रीतिश नंदी ने कहा कि जहाँ तक मैं जानता हूँ, किसी को नहीं निकाला गया है। हम तब तक किसी को नहीं निकालते जब तक उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं हो।