• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (20:49 IST)

रेलमंत्री ने साधा संप्रग पर निशाना

रेल बजट
FILE
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को पिछली संप्रग सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि उसके 10 साल के शासन में 60 हजार करोड़ रुपए की 99 नई लाइन परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया, लेकिन उनमें से केवल एक को पूरा किया जा सका।

रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने लोकसभा में आज अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय रेल के बारे में वह अक्‍सर यह सुनते आए थे, आपने किसी ऐसे व्यापार के बारे में नहीं सुना होगा, जिसका ग्राहक आधार लगभग 125 करोड़ हो, जिसकी 100 प्रतिशत बिक्री अग्रिम भुगतान पर होती हो, और उसके बावजूद उसके पास धन का अभाव हो।

उन्होंने कहा कि वे भारतीय रेल के बारे में किसी व्यक्ति की कही गई इस बात को तब तक नहीं समझ पाए, जब तक कि उन्हें तथ्यों की जानकारी नहीं थी और रेलमंत्री बनने के बाद वे इस बात को समझ पाए।

रेलमंत्री ने कहा, पिछले 10 साल में 60,000 करोड़ रुपए मूल्य की 99 नई लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनमें से आज की तारीख तक सिर्फ एक परियोजना को ही पूरा किया गया है। इसमें से 4 परियोजनाएं तो ऐसी हैं जो 30 साल पुरानी हैं और अभी तक पूरी नहीं हुई हैं।

उन्होंने कहा, जितनी अधिक परियोजनाओं को हम इसमें जोड़ देंगे, हम उनके लिए उतना ही कम संसाधन मुहैया करा पाएंगे और उन्हें पूरा करने में उतना ही ज्यादा समय भी लगेगा।

गौड़ा ने कहा, यदि यह प्रवृत्ति जारी रखी गई तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि और अधिक हजारों करोड़ रुपए खर्च हो जाएंगे और इसमें मुश्किल से ही कोई प्रतिफल मिलेगा। (भाषा)