1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 अगस्त 2014 (12:57 IST)

राजीव गांधी के घर में ही था लिट्‍टे जासूस

राजीव गांधी
FILE
नई दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नटवरसिंह के गांधी परिवार को लेकर खुलासे के बाद एक और सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। राजीव गांधी के करीबी रहे एक शख्स ने अपनी किताब में दावा किया है कि गांधी के घर में ही लिट्‍टे का जासूस मौजूद थे।

इस पुस्‍तक के लेखक हैं आरडी प्रधान। खुद को राजीव गांधी का करीबी बताने वाले प्रधान ने अपनी पुस्तक 'माई ईयर्स विद राजीव एंड सोनिया' में लिखा है कि लिट्टे के एक जासूस ने 10 जनपथ में आश्रय ले लिया था। राजीव गांधी के जमाने में डेढ़ साल तक गृह सचिव रहे प्रधान का कहना है कि राजीव की मौत एक साजिश का हिस्‍सा थी।

प्रधान ने पुस्तक में खुलासा किया है कि राजीव गांधी के घर में पहले से लिट्टे के जासूस मौजूद थे। उस जासूस ने राजीव की हत्या से पहले कई महत्वपूर्ण जानकारियां लीक की थीं।