गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

बिपाशा बसु सेक्सी नंबर वन

वेबदुनिया सर्वेक्षण-2007 में पाठकों की राय

अमिताभ बच्चन वेबदुनिया पोल सर्वेक्षण नरेन्द्र मोदी
PTIPTI
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के चेहरे पर भले ही उम्र का असर दिखने लगा हो, मगर उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। दूसरी ओर लगातार तीसरी बार गुजरात की गद्‍दी संभालने वाले नरेन्द्र मोदी भी लोगों के सबसे पसंदीदा राजनेता के रूप में उभरे हैं। इराक युद्ध के बाद दुनियाभर में आलोचना का केन्द्र बने अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रति लोगों का समर्थन आज भी कम नहीं हुआ है।

बहुभाषी पोर्टल वेबदुनिया के एक लाख से ज्यादा पाठकों ने इन शख्सियतों के प्रति कुछ इसी तरह की राय जाहिर की है। वेबदुनिया के सभी नौ भाषाओं के पोर्टल पर एक साथ करवाए गए इस अनूठे और भारत के पहले सर्वेक्षण में पाठकों ने वर्ष 2007 के लिए 10 अलग-अलग श्रेणियों में लोकप्रिय हस्तियों का चयन किया है।

महाशक्ति का शक्तिमान : अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने जा रहे जॉर्ज बुश करीब 30 फीसदी मत हासिल कर
NDND
दुनिया की लोकप्रिय हस्तियों में शीर्ष स्थान बनाने में कामयाब रहे, जबकि भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह छठे स्थान पर रहे। सुनीता विलियम्स और लक्ष्मी मित्तल क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पेप्सिको की अध्यक्ष इंदिरा नूई इस सूची में सबसे निचले पायदान पर रहीं।

अमिताभ की लोकप्रियता बरकरार : बॉलीवुड के पूर्व एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है। भारत की लोकप्रिय हस्तियों में करीब 40 प्रतिशत वोट के साथ बिग बी पहले स्थान पर रहे, जबकि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम, उद्‍योगपति अनिल अंबानी, अटलबिहारी वाजपेयी, बाबा रामदेव, लता मंगेशकर, रतन टाटा, मनमोहनसिंह, राहुल गाँधी और श्रीश्री रविशंकर क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे, पाँचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहे।

लोकप्रिय अभिनेताओं की श्रेणी में भी अमिताभ 40 फीसदी वोटों के साथ शीर्ष पर रहे। करीब 24 प्रतिशत वोटों के साथ अभिषेक बच्चन अपने ही पिता से प्रतिस्पर्धा करते नजर आए। ऋतिक रोशन तीसरे स्थान पर रहे, जबकि किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान करीब नौ फीसदी वोटों के साथ चौथे क्रम पर रहे। दक्षिण के सुपर सितारे रजनीकांत ने इस सूची में पाँचवाँ स्थान हासिल किया। अन्य स्थानों पर आमिर खान (छठे), अक्षय कुमार (सातवें), संजय दत्त (आठवें), चिरंजीवी (नौवें) और मोहनलाल (दसवें) रहे।

नरेन्द्र मोदी लोकप्रिय राजनेता : विधानसभा चुनाव में चौतरफा हमलों के बाद भी विजेता बनकर उभरे नरेन्द्र मोदी वेबदुनिया पोल में करीब
PTIPTI
38 फीसदी वोट हासिल कर लोकप्रिय राजनेताओं की श्रेणी में पहले स्थान पर रहे। 'छोटे सरदार' के नाम से मशहूर मोदी अपनी ही पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार लौहपुरुष आडवाणी पर भी भारी पड़े। आडवाणी तीसरे स्थान पर रहे। करीब 22 फीसदी वोटों के साथ लालू यादव ही उनसे प्रतिस्पर्धा करते नजर आए। कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह इस सूची में क्रमश: चौथे और पाँचवें क्रम पर रहे, जबकि माकपा महासचिव प्रकाश करात मात्र आधा फीसदी वोटों के साथ अंतिम स्थान पर रहे।

ऐश्वर्या का जवाब नहीं : अभिषेक बच्चन से विवाह करने के बाद भी पूर्व विश्व सुंदरी ऐश की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। करीब 52
IFMIFM
फीसदी वोट प्राप्त कर ऐश भारत की सबसे लोकप्रिय महिला चुनी गई हैं। सोनिया गाँधी, किरण बेदी, सानिया मिर्जा, प्रतिभा पाटिल इस सूची में क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पाँचवें स्थान पर रहीं। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी को इस सूची में सबसे नीचे स्थान मिला।

नीली आँखों वाली ऐश्वर्या राय ने लोकप्रिय अभिनेत्रियों की श्रेणी में भी 64.66 फीसदी वोटों के साथ पहला मुकाम हासिल किया है। इस श्रेणी में दूर-दूर तक कोई भी अभिनेत्री उनसे प्रतिस्पर्धा करती नजर नहीं आई। रानी मुखर्जी करीब 19 फीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और विद्‍या बालन क्रमश: तीसरे, चौथे, पाँचवें और छठे स्थान पर रहीं।

बिपाशा सेक्सी नंबर वन : बड़ी-बड़ी और नशीली आँखों वाली बंगाली बाला बिपाशा बसु करीब 56 फीसदी वोट हासिल कर सबसे सेक्सी
IFMIFM
अभिनेत्री चुनी गईं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक अन्य सर्वे में भी बिपाशा एशिया की सबसे सेक्सी महिला चुनी गई थीं। इस सूची में मल्लिका शेरावत, शिल्पा शेट्‍टी, करीना कपूर और नेहा धूपिया क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पाँचवें स्थान पर रहीं।

मान गए 'गुरु' : पूरा देश जब 'चक दे इंडिया' बोल रहा हो, ऐसे में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'गुरु' का सर्वश्रेष्ठ ‍‍फिल्म बनना आश्चर्यजनक जरूर लगता है। 'गुरु' करीब 46 फीसदी वोटों के साथ वेबदुनिया सर्वे में पहले स्थान पर रही। किंग खान की 'चक दे इंडिया' (36.56%) और 'ओम शांति ओम' (5.67%) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। दक्षिण की फिल्म 'शिवाजी' ने कई अन्य हिन्दी फिल्मों को ‍पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया।

सचिन सर्वेक्षण में भी भारी : मैदान में गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले भारत के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर धोनी और
NDND
युवराज जैसे युवा क्रिकेटरों को पीछे छोड़ते हुए करीब 39 फीसदी वोटों के साथ भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर बने। वनडे टीम के कप्तान एमएस धोनी 29 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। छक्कों के सरताज युवराजसिंह को गांगुली के बाद पाँचवाँ स्थान मिला।

सनसनी सानिया : भारत की टेनिस सुंदरी सानिया मिर्जा करीब 58 फीसदी वोटों के साथ लोकप्रिय खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष स्थान बनाने
NDND
में कामयाब रहीं। हालाँकि इन दिनों एक के बाद एक विवाद उनसे जुड़ते जा रहे हैं। शतरंज के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद 28.70 फीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दिलीपसिंह राणा उर्फ खली, नारायण कार्तिकेयन, लिएंडर पेस, डोला बनर्जी, प्रभजोतसिंह, जीव मिल्खा और अभिनव बिंद्रा क्रमश: तीसरे, चौथे, पाँचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रहे।

ऑनलाइन परिणाम देखने के लिए क्लिक करें-

वेबदुनिया सर्वेक्षण-2007 के परिणाम (प्रतिशमें)
1. दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्ती : जॉर्ज बुश (29.84%), सुनीता विलियम्स (24.45%), एलएन मित्तल (22.03%), ब्लादिमीर पुतिन (4.99%), हिलेरी क्लिंटन (4.89%), मनमोहनसिंह (3.94%), परवेज मुशर्रफ (2.98%), डेविड बैकहम (2.75%), मारिया शारापोवा (2.58%), इंदिरा नूई (1.54%)।

2. भारत की सबसे लोकप्रिय शख्सियत : अमिताभ बच्चन (39. 91%), डॉ. अब्दुल कलाम (16.34%), मुकेश अंबानी (14.88%), अटलबिहारी वाजपेयी (9.15%), बाबा रामदेव (7.89%), लता मंगेशकर (6.98%), राहुल गाँधी (1.6%), रतन टाटा (1.31%), मनमोहनसिंह (1.2%), श्रीश्री रविशंकर (0.75%)।

3. भारत का सबसे लोकप्रिय राजनेता : नरेन्द्र मोदी (37.89%), लालू प्रसाद यादव (21.61%), लालकृष्ण आडवाणी (12.57%), सोनिया गाँधी (9.90%), मनमोहनसिंह (8.01%), राहुल गाँधी (3.51%), मायावती (3.1%), एम. करुणानिधि (1.56%), पी. चिदंबरम (1.31%), प्रकाश करात (0.53%)।

4. भारत की सबसे लोकप्रिय महिला : ऐश्वर्या राय (51.67%), सोनिया गाँधी (17.69%), किरण बेदी (14.61%), सानिया मिर्जा (6.54%), प्रतिभा पाटिल (3.54%), मायावती (2.81%), वसुंधरा राजे (1.79%), जयललिता (0.84%), शीला दीक्षित (0.26%), ममता बनर्जी (0.25%)।

5. सबसे लोकप्रिय अभिनेता : अमिताभ बच्चन (40.47%), अभिषेक बच्चन (23.71%), ऋतिक रोशन (13.58%), शाहरुख खान (8.89%), रजनीकांत (4.02%), आमिर खान (3.43%), अक्षय कुमार (3.35%), संजय दत्त (1.38%), चिरंजीवी (0.66%), मोहनलाल (0.51%)।

6. सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री : ऐश्वर्या राय (64.66%), रानी मुखर्जी (18.87%), दीपिका पादुकोण (4.89%), कैटरीना कैफ (3.79%), प्रियंका चोपड़ा (2.66%), विद्‍या बालन (2.50%), करीना कपूर (0.97%), श्रेया (0.93%), रम्या (0.4%), अनुष्का (0.34%)।

7. सर्वश्रेष्ठ फिल्म : गुरु (45.98%), चक दे इंडिया (36.56%), ओम शांति ओम (5.67%), शिवाजी (4.43%), भूल भुलैया (2.86%), गाँधी माय फादर (2.07%), नमस्ते लंदन (1.25%), आपका सुरूर (0.56%), चॉकलेट (0.33%), दुनिया (0.31%)।

8. सबसे सेक्सी अभिनेत्री : बिपाशा बसु (55.83%), मल्लिका शेरावत (17.7%), शिल्पा शेट्‍टी (6.72%), करीना कपूर (5.61%), नेहा धूपिया (4.42%), सेलिना जेटली (3.42%), नयन तारा (2.36%), नमिता (1.77%), निशा कोठारी (1.77%), अभिनयश्री (0.33%)।

9. भारत का सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर : सचिन तेंडुलकर (38.97%), महेन्द्रसिंह धोनी (29.05%), सौरव गांगुली (18.34%), युवराजसिंह (9.39%), इरफान पठान (1.45%), राहुल द्रविड़ (1.20%), अनिल कुंबले (0.87%), जहीर खान (0.35%), हरभजनसिंह (0.23%), गौतम गंभीर (0.14%)।

10. सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी : सानिया मिर्जा (58.84%), ‍विश्वनाथन आनंद (28.7%), दिलीपसिंह खली (4.59%), नारायण कार्तिकेयन (2.36%), लिएंडर पेस (2.04%), बाइचुंग भूटिया (1.47%) , डोला बनर्जी (0.69%), प्रभजोतसिंह (0.55%), जीव मिल्खासिंह (0.43%), अभिनव बिन्द्रा (0.32%)।

ऑनलाइन परिणाम देखने के लिए क्लिक करें-