दिल्ली में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई से शंघाई के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे शनिवार को यहाँ इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई पर उतारा गया।एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट ने हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी पाने जाने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी सूचना दी और आपात स्थिति में विमान उतारने की अनुमति माँगी।विमान की आपात लैंडिग के मद्देनजर हवाई अड्डे की दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस को चौकन्ना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विमान की लैंडिग तो सुरक्षित हुई, लेकिन उतरने के बाद आगे बढ़ने के क्रम में विमान रन वे पर रुक गया।प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। इन यात्रियों को उनके गन्तव्य तक जाने के लिए दूसरे विमान में बैठाया गया।