1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 अगस्त 2014 (14:25 IST)

कोर्ट ने पूछा- कब बनेगी दिल्ली में सरकार..?

दिल्ली विधानसभा
FILE
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्र सरकार से पूछा है कि आखिर दिल्ली विधानसभा कब तक निलंबित रहेगी।

अदालत ने पूछा कि अब तक सरकार बनाने के लिए क्या पहल हुई है। केन्द्र सरकार इस दिशा में क्या कर रही है। आखिर कब तक विधानसभा निलंबित रहेगी और विधायक कब तक घर में बैठे रहेंगे।

शीर्ष अदालत के सवाल पर जब आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि विधानसभा भंग हो और तत्काल चुनाव कराए जाएं ताकि यहां के लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग जल्द चुनाव चाहते हैं। यहां सरकार नहीं है, अधिकारी किसी की नहीं सुनते। लोगों को धक्के खाना पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच काम कर रहे हैं और चुनाव बहुमत से जीतेंगे। लोग भी यही चाहते हैं। सिसोदिया ने कहा कि मोदी नाम गुब्बारा फुस्स हो चुका है। यूपीएससी के मुद्दे पर आप नेता ने कहा कि मोदी अंतरराष्ट्रीय मंचों से हिन्दी में बोलते हैं, वहीं देश हिन्दी भाषी छात्रों पर डंडे बरसाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि अंग्रेजी जानने वाला व्यक्ति टैलेंटेड भी हो। आप नेता योगेन्द्र यादव ने कहा कि शीर्ष अदालत ने आम आदमी पार्टी की बात की ही पुष्टि की है।

कांग्रेस ने जहां नए चुनाव कराए जाने की वकालत की वहीं, भाजपा अल्पमत सरकार के पक्ष में है। भाजपा नेता साहिबसिंह चौहान ने कहा कि उपराज्यपाल को लगता है तो दिल्ली में अल्पमत सरकार बनाई जा सकती है।