• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 30 जुलाई 2014 (09:57 IST)

केजरीवाल ने खाली किया घर, अब कौशांबी में रहेंगे...

अरविंद केजरीवाल
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां तिलक लेन स्थित आधिकारिक निवास आज खाली कर दिया और उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कौशांबी स्थित अपने फ्लैट में वापस चले गए।

केजरीवाल अपनी बेटी की परीक्षा के कारण इस फ्लैट में रूके हुए थे। इसके लिए वह 85 हजार रुपए प्रति माह के किराये पर इस मकान में रह रहे थे उन्हें 31 जुलाई तक इस फलैट को खाली करना था।

केजरीवाल कौशांबी स्थित जिस फ्लैट में रहने गए हैं, वह उनकी पत्नी के नाम पर आवंटित है। उनकी पत्नी आईआरएस अधिकारी है। मुख्यमंत्री बनने से पहले केजरीवाल अपने परिवार के साथ उसी फ्लैट में रहते थे। (भाषा)