Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
मंगलवार, 13 जनवरी 2009 (23:02 IST)
एनएसजी केंद्र की स्थापना के लिए बैठक
गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने देश में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए आज सेना और एनएसजी के प्रमुखों के साथ विचार विमर्श किया।
पहले चरण के तहत मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में एनएसजी केंद्र स्थापित करने की योजना है। मुंबई आतंकी हमलों के बाद सरकार ने चारों महानगरों में तत्काल एनएसजी केंद्र स्थापित करने का फैसला किया था। सरकार की योजना हरेक राज्य की राजधानी में ऐसे केंद्र स्थापित करने की है।
चिदंबरम ने घंटे भर चली बैठक में बेंगलुरु जैसे नगरों के लिए प्रशिक्षित आतंकवाद विरोधी बलों के प्रावधान पर भी विचार विमर्श किया, जहाँ पहले चरण में एनएसजी केंद्र नहीं स्थापित किए जा रहे हैं।
चिदंबरम ने पहले कहा था कि कुछ नगरों के लिए प्रशिक्षित आतंकवाद विरोधी बल होंगे और वे विभिन्न रक्षा बलों द्वारा मुहैया कराए जाएँगे। उदाहरण स्वरूप बेंगलुरु सेना की पैराशूट रेजीमेंट के दायरे में आएगा।
इस रेंजीमेंट का मुख्यालय बेंगलुरु में है और उसके अधीन सात विशेष बटालियनें हैं। इन बटालियनों के जवान पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में शामिल रहे हैं।