• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. आपस में भिड़े शराबी (वीडियो रिपोर्ट)
Written By WD

आपस में भिड़े शराबी (वीडियो रिपोर्ट)

आपस में भिड़े शराबी (वीडियो रिपोर्ट) - आपस में भिड़े शराबी (वीडियो रिपोर्ट)
शराब दोस्ती भी बढ़ाती है और उसे दोस्त की जानी दुश्मन भी बना देती है। कल रात एरोड्रम थाना क्षेत्र की एक कलाली में ऐसा ही हुआ। इकट्ठा होकर शराब पी रहे नशेड़ी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को लहूलुहान कर दिया।

एरोड्रम थाना क्षेत्र की इंदौर वायर कंपनी के नजदीक बनी कलाली में बैठकर कल रात राजेश कौशल, सुरेश सूर्यवंशी, गोली वर्मा और लक्की उर्फ भय्यू शराब पी रहे थे। तभी ये सभी नशेड़ी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें
विनोबा नगर में युवक की हत्या (वीडियो रिपोर्ट)