1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. आडवाणी ने किया आरएसएस का बचाव
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 10 अक्टूबर 2010 (23:28 IST)

आडवाणी ने किया आरएसएस का बचाव

राष्ट्रीय स्वयंवसेवक संघ
राहुल गाँधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंवसेवक संघ की तुलना प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी से किए जाने के मद्देनजर वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी रविवार को भगवा संगठन के बचाव में आ गए और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इसकी भूमिका की सराहना की।

आडवाणी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आरएसएस से ज्यादा किसी और संस्थान ने हमारे समाज को प्रभावित किया है और नानाजी देशमुख स्वतंत्रता संग्राम के दौरान तथा स्वतंत्रता के बाद प्रेरणा देने वाले महत्वपूर्ण लोगों में से एक थे, जिनका लोगों पर खासा प्रभाव था।

वे यहाँ देशमुख की 94वीं जयंती के अवसर पर पर उनकी एक सचित्र पुस्तक के विमोचन के बाद बोल रहे थे। आडवाणी की इन टिप्पणियों का खासा महत्व है क्योंकि ये कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी की टिप्पणी के बाद आई हैं।

पद्म विभूषण से सम्मानित नेता के योगदान को याद करते हुए आडवाणी ने कहा कि देशमुख ने समाज के लिए हमेशा बिना रुके काम किया और ग्रामीणों के उत्थान के लिए अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को दरकिनार कर दिया। राज्यसभा के पूर्व सांसद और आरएसएस के वरिष्ठ विचारक का इस साल फरवरी में 94 साल की आयु में सतना मध्यप्रदेश के जानकीकुंज अस्पताल में निधन हो गया था। (भाषा)