1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 अगस्त 2014 (09:46 IST)

अमेरिका मीडिया ने की मोदी की प्रशंसा

अमेरिका मीडिया
नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेपाल दौरे से वापस स्वदेश लौटने पर अमेरिका मीडिया ने मोदी की प्रशंसा के पुल बांधें हैं।
PIB

अमेरिका के न्यूयार्क टाइम्स ने मोदी की शासन कला की तारीफ करते हुए लिखा है कि मोदी के इस दौरे से नेपालवासियों में बहुत उम्मीदें जगी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 50 मिनट के भाषण में कहा था कि मेरा कार्य ना तो आपको निर्देशित करना है और ना ही आपके आतंरिक कार्यों में हस्ताक्षेप करना है क्योंकि नेपाल एक संप्रभु देश है।

मोदी की प्रशंसा करते हुए न्ययार्क टाइम्स ने लिखा कि किसी विदेशी नेता ने पहली बार नेपाल के संसद को संबोधित किया तथा वर्षों से लंबित पड़े संविधान निर्माण पर जोर दिया। इसके दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और रिश्ते मजबूत होंगे। (वार्ता)