रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. नमस्ते ट्रंप
  4. Kejriwal and Sisodiya will not go school with Melania Trump
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (14:43 IST)

मेलानिया ट्रंप के साथ स्कूल नहीं जाएंगे केजरीवाल और सिसोदिया

मेलानिया ट्रंप के साथ स्कूल नहीं जाएंगे केजरीवाल और सिसोदिया - Kejriwal and Sisodiya will not go school with Melania Trump
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 25 फरवरी को अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनके साथ आने के इच्छुक नहीं हैं।
 
इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि मूल कार्यक्रम के तहत केजरीवाल और सिसोदिया दोनों मेलानिया के स्कूल दौरे के दौरान उनके साथ रहने वाले थे।
 
सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल और सिसोदिया को अमेरिकी प्रथम महिला को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा शुरू किए गए 'हैप्पीनेस' पाठ्यक्रम से उन्हें अवगत कराना था। बताया जा रहा है कि दोनों का नाम हटा दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 36 घंटे से भी कम समय की अपनी भारत यात्रा के लिए पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर एवं उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 24 फरवरी की दोपहर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। अहमदाबाद से यह प्रतिनिधिमंडल आगरा जाएगा और फिर अपनी यात्रा के अहम पड़ाव के तहत राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेगा। 
 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के आकोट में प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या