शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. नमस्ते ट्रंप
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को पुचकारा, तमाचा भी मारा
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (14:29 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को पुचकारा, तमाचा भी मारा

Donald Trump | डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को पुचकारा, तमाचा भी मारा
अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने का भाषण यूं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और भारत पर ही केन्द्रित रहा, लेकिन उन्होंने आतंकवाद की बाद करते हुए पाकिस्तान को जहां पुचकारा, वहीं तमाचा भी जड़ दिया। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान से यूं तो हमारे अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन यदि सीमापार से भारत में आतंकवादी घुसते हैं तो हम भारत का ही साथ देंगे। हमें शांति चाहिए। दरअसल, आतंकी घुसपैठ के नाम पर ट्रंप ने पाकिस्तान को परोक्ष रूप से कड़ा संदेश देने की कोशिश की कि वह आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर दे। अन्यथा परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
 
ट्रंप ने इस्लामी कट्‍टरवाद और आतंकवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर आतंकवाद का ‍मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने कुख्यात आतंकवादी और आईएसआईएस सरगना बगदादी का खात्मा किया है।
 
उन्होंने कहा कि हम सबसे मजबूत सेना बना रहे हैं। भारत और अमेरिका की सेनाएं मिलकर युद्ध अभ्यास करेंगी। उन्होंने कहा कि देश (भारत) के लिए जो भी खतरा होगा, उसे हम हर हाल में रोकेंगे।
ये भी पढ़ें
भारत में कदम रखते ही ट्विटर पर छा गए अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप