शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. नमस्ते ट्रंप
  4. Langurs to safeguard trump and family from monkeys in Agra
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (14:26 IST)

आगरा में ट्रंप के परिवार को बंदरों से बचाएंगे यह 5 लंगूर

आगरा में ट्रंप के परिवार को बंदरों से बचाएंगे यह 5 लंगूर - Langurs to safeguard trump and family from monkeys in Agra
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आ चुके हैं। इस दौरान वह ताजमहल देखने आगरा भी जाएंगे। ताज नगरी में सुरक्षा और साफ सफाई चाक-चौबंद कर दी गई है। एयरपोर्ट से ताजमहल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर है। 
 
लेकिन आप को जान कर हैरानी होगी कि सुरक्षा के इस काफिले में 5 लंगूर भी मौजूद होंगे। दरअसल सुरक्षा
एजेंसियों को चिंता है कि इतनी चौकसी के बाद भी ड्रंप और उनके परिवार पर लाल मुंह के बंदर का हमला हो सकता है। इस कारण ट्रंप का काफिला जिस 13 किलोमीटर के रास्ते पर चलेगा उस रास्ते पर 5 लंगूरों भी तैनात रहेंगे ताकि बंदर उस रास्ते से दूर रहें।
 
डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमेरीकी आंतरिक सेवा को दी गई है । इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेस की 10 कंपनियां,  पीएसी की 10 कंपनियां और एनएसजी कमांडो को भी बाहरी घेरे की सुरक्षा के लिए लगाया गया है।
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को पुचकारा, तमाचा भी मारा