एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने सिखाई केजरीवाल को देशभक्ति
एक तरफ जहां देश में ही पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले राष्ट्रद्रोही नेता हैं, तो पाकिस्तान में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो हमारे नेताओं को मुंह बंद रखने की सलाह दे रहे हैं। कल पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार एक कार्यक्रम में मेरे साथ लाइव थीं। उन्हें कार्यक्रम में लेने की वजह थी, उनका एक ट्वीट।
इस ट्वीट में उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा था, कि घर के चिराग से ही घर को नुकसान हो रहा है। केजरीवाल तो घर के चिराग कहे जाने के लायक भी नहीं हैं लेकिन हैं तो वो हिंदुस्तानी ही। उससे भी अहम बात यह है, कि हिंदुस्तान की राजधानी ने उन्हें अपने मुख्यमंत्री के तौर पर भी चुना है। केजरीवाल कल पाकिस्तान के हीरो बने रहे। हर अखबार और टीवी चैनल पर वही चमक रहे थे। विश्वास जानिए आज केजरीवाल पाकिस्तान में कहीं से चुनाव लड़ लें, तो उनकी जीत निश्चित है।
कांग्रेस की हालत भी केजरीवाल ने खराब कर रखी है। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए कांग्रेस के कुछ कथित नेताओं ने जो बक दिया, वो उनके गले की हड्डी बन गई है। आज हालत यह है कि कांग्रेस भी केजरीवाल का विरोध नहीं कर सकती। यह कहना गलत नहीं होगा कि अब कांग्रेस को केजरीवाल पूरी तरह निगलने में कामयाब हो गए हैं। पाकिस्तानी पत्रकार मेहर के सामने भी कांग्रेस के नेता बेशर्मी की बात करते दिखे। वे बार-बार सबूत दिखाने की बात कहते रहे, जबकि पाकस्तानी पत्रकार कहती रहीं कि ऐसे मुद्दों पर सियासतदानों को दखल देना ही नहीं चाहिए।
जब उनसे उनके स्टैंड के बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने जो कहा वो सचमुच केजरीवाल जैसे लोगों को शर्मसार करने वाला था। उनका कहना था हम अपनी सेना पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ, तो हम मानेंगे कि नहीं हुआ। एक हमारे नेता हैं जो सेना की औपचारिक प्रेस कॉफ्रेंस करने के बाद दी गई जानकारी पर ही सवालिया निशान खड़े करने पर तुले हैं। इससे घटिया दर्जे की राजनीति शायद हिंदुस्तान ने पहले कभी नहीं देखी थी जब अपने राजनैतिक स्वार्थों के लिए चंद जयचंदों ने देश की गरिमा पर ही सवाल खड़े कर दिए।