मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू, वोटिंग 28 दिसंबर को
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने बताया कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मध्यप्रदेश में एक ही चरण में मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में इस शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार है। पिछले 15 वर्षों में सत्ता में मौजूद भाजपा को इस बार एंटी इनकम्बेंसी का सामना करना पड़ सकता है।