• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi will get relief from traffic jam
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (20:53 IST)

Delhi में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, CM आतिशी ने बदली दफ्तरों की टाइमिंग

Atishi Marlena
Delhi Traffic News : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों के अधिक यातायात से निपटने और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए शहर में सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग समय पर कामकाज करने की शुक्रवार को घोषणा की।
आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि नए कार्यक्रम के तहत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक और दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक कामकाज करेंगे।
ग्रैप-3 उपाय लागू : उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य व्यस्त समय के दौरान वाहनों की आवाजाही को कम करना है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप-3 उपाय लागू किए हैं, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में देश में सबसे खराब स्तर का प्रदूषण दर्ज किया गया है जिसमें वायु गुणवत्ता लगातार दो दिनों तक 'गंभीर' श्रेणी में रही। शुक्रवार को शहर की वायु गुणवत्ता 411 के एक्यूआई के साथ 'गंभीर' श्रेणी में थी।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ की कुर्सी के नीचे सुरंग, मंडराया खतरा