गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 4 states election 2018
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (17:17 IST)

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में आचार संहिता लागू, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में आचार संहिता लागू, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान - 4 states election 2018
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का शनिवार को ऐलान कर दिया।


* 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

*मध्यप्रदेश में एक ही चरण में होंगे चुनाव
*मतदान की तारीख : 28 नवंबर   
*नोटिफिकेशन की तारीख : 2 नवंबर
*नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख : 9 नवंबर
*पर्चे की जांच करने की आखिरी तारीख : 12 नवंबर
*पर्चा वापस लेने की आखिरी तारीख : 14 नवंबर
 

* मिजोरम में भी 28 नवंबर को मतदान होगा। 
* राजस्थानऔर तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा। 
 

* छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान।
* छग में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान। 
* छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा मतदान।


* मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सीसीटीवी से होगी मतदान की निगरानी।
* सभी उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी। 
* मिजोरम में उम्मीदवार के खर्च की सीमा 20 लाख रुपए होगी।

* दागी उम्मीदवारों पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा निर्देशों का पालन होगा।
* चुनाव में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
 
* पांच राज्यों आदर्श आचार संहिता लागू। 
* दृष्टिहीन वोटरों के लिए पहली बार ब्रेल मतदाता पर्ची का इस्तेमाल किया जाएगा। 
मुख्‍य चुनाव आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में समय बदलने पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ जरूरी तैयारियों की वजह से घोषणा का समय बदला गया। उन्होंने कहा कि एमपी, छत्तीसगढ़ में सरकार का कार्यकाल जनवरी में पूरा हो रहा है। 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 
 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की 230, राजस्थान की 200, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम 40 की सीटों पर चुनाव होंगे।