मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Assembly Elections
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (15:24 IST)

अखिलेश ने दिया कांग्रेस को झटका, मध्यप्रदेश में नहीं करेंगे गठबंधन

अखिलेश ने दिया कांग्रेस को झटका, मध्यप्रदेश में नहीं करेंगे गठबंधन - Madhya Pradesh Assembly Elections
लखनऊ। बसपा के बाद सपा ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए शनिवार को ऐलान किया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव वह कांग्रेस के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कांग्रेस के लिए हमने बहुत इंतजार किया है। अभी तक तो हमने इंतजार किया, लेकिन अब नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि अब हम मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बसपा से बात करेंगे। छत्‍तीसगढ़ में भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बात चल रही है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो दिन पहले ही कांग्रेस से दूरी बना ली थी। मायावती ऐलान कर चुकी हैं कि मध्‍यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगी। अखिलेश ने कहा था कि कांग्रेस को अपना दिल बड़ा करना चाहिए और समान विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले- पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है वोट बैंक की राजनीति