कांग्रेस का बड़ा हमला, चुनाव आयोग को बताया अमित शाह के 'स्कूल' की इकाई
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा की घोषणा के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदलने पर कांग्रेस ने ट्वीट कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।
आयोग पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि क्या चुनाव आयोग अमित शाह स्कूल ऑफ 'डर्टी ट्रिक्स' मैनेजमेंट की ही इकाई है? कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है कि आयोग ने पहले 12.30 बजे पत्रकार वार्ता बुलाई थी, लेकिन मोदीजी को आज रैली में घोषणाएं करनी हैं, इसलिए बाद में पत्रकार वार्ता का समय बदलकर 3 बजे कर दिया गया। क्या यही इनकी निष्पक्षता है?
उल्लेखनीय है कि पहले समाचार आया था कि चुनाव आयोग मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 12.30 बजे कर सकता है।
कांग्रेस का आरोप है कि मोदी की राजस्थान रैली के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा करीब ढाई घंटे के लिए टाल दी, ताकि मोदी रैली में घोषणाएं कर सकें। क्योंकि चुनाव आयोग की घोषणा के बाद चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।