बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. मदर्स डे
  4. mothers day special sarcastic quotes funny dialogue
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2024 (17:02 IST)

Mothers Day Special: हर भारतीय मां के होते हैं ये 5 फेमस डायलॉग

फोन चलाने से लेकर दोस्तों तक के लिए मां से पड़ते हैं ये ताने

Mothers Day Special
Mothers Day Special
Funny Mothers Dialogue : 'दिनभर फोन में लगा रह' क्या आप भी अपनी मां से रोज ऐसे ही ताने सुनते हैं? मां का प्यार अटूट होता है लेकिन उनकी डांट भी आपको जिंदगी की राह दिखा देती है। हर भारतीय मां का एक फेमस डायलॉग होता है जो आप बचपन से सुनते आ रहे होंगे। ALSO READ: इस Mothers Day अपनी मां को हाथों से बनाकर दें ये खास 10 गिफ्ट्स

इस मदर्स डे हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ मज़ेदार मां के ताने जिन्हें जानकार आपको अपनी मां की याद आ ही जाएगी। आइए जानते हैं इन तानों के बारे में और आपकी मां का इनमें से कौनसा फेवरेट डायलॉग है....ALSO READ: मई महीने के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है Mothers Day? जानें क्या है इतिहास
 
1. कभी हमारे साथ भी बैठ जाया करो, दिन भर फोन, फोन, फोन!
हर भारतीय मां का मानना है कि आपकी बीमारी से लेकर एग्जाम में कम मार्क्स आने तक का ज़िम्मेदार आपका फोन ही है। आपने भी कई बार अपने घर में मां से यह ताना तो ज़रूर सुना ही होगा। अगर हां तो फोन चलाने के कारण आप दिन में कम से कम 4 डायलॉग सुनते ही होंगे।
 
2. हां तेरे भरोसे ही चल रहा है ऑफिस, चुप चाप आज छुट्टी ले ले!
कभी कभी आपकी मां इतना सच बोल देती है जिसे सुनने के लिए आप तैयार भी नहीं होते। ऑफिस को लेकर भी आपकी मां ने आपको कभी न कभी कोई ताना ज़रूर मारा होगा। अपने बच्चे को ऑफिस के स्ट्रेस में देखना किसी मां को नहीं पसंद है इसलिए आपकी चिंता करने के लिए वो ऐसे बोलती हैं। 
 
3. किस्से बात हो रही है? फोन दिखा!
टीनएज में आपके साथ ज़रूर एक न एक बार ये हुआ होगा। आप भी फोन पर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से बात करते हुए पकड़े गए होंगे और आपकी मां ने आपसे फोन दिखाने को बोला होगा। यह डायलॉग सुनते ही सांसे अटक जाती हैं क्योंकि आपको पता होता है कि अगले कुछ ही मिनटों में आपकी चप्पल से धुलाई होने वाली है। 
Mothers Day Special
4. तुम्हारे दोस्त कोएं में कूदेंगे तो क्या तुम भी कूद जाओगे? 
हर मां का ये पेटेंट डायलॉग होता है जिसका जवाब देना बहुत मुश्किल है। पार्टी के लिए पूछना, किसी चीज़ की डिमांड करना या कोई दोस्त की बात शेयर करने पर आपको ये ताना तो ज़रूर पड़ा ही होगा। 
 
5. घर का खाना पसंद नहीं, बाहर ज़हर भी खा लेंगे!
जब भी आप पिज़्ज़ा, बर्गर या चाइनीज़ आर्डर करने की बात करते होंगे तो आपको यह ताना तो ज़रूर पड़ता ही होगा। अगर आपकी मां को गलती से पता भी चल गया कि आप बाहर से खाना खाकर आए हैं तो इस ताने से आपको आपके घर वाले भी नहीं बचा सकते। 
 
हालांकि ये ही बातें तो बाद में याद आती हैं क्योंकि मां तो मां होती है। मां की हर डांट में चिंता, प्यार और करुणा होती है। इसलिए इन तानों से आप कभी बच नहीं सकते हैं लेकिन मदर्स डे पर अपनी मां को एक प्यारा सा तौफा ज़रूर दे सकते हैं। तो इस मदर्स डे अपनी मां का दिन स्पेशल बनाने के लिए स्पेशल प्लानिंग में जुट जाइए। 
ये भी पढ़ें
क्या आप भी बाथरूम में रखते हैं टूथब्रश? जान लें इसके नुकसान!