रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 10
  4. »
  5. मातृ दिवस
  6. सूनी है माँ की गोद
Written By WD

सूनी है माँ की गोद

कविता

Mothers Day Poem | सूनी है माँ की गोद
दीपाली पाटील
ND
देखो पहाड़ की चोटी पर
बँजारे बादलों ने डेरा डाला है
कुछ बूँदें समेटने के लिए
धरती ने आँचल फैलाया है।
स्नेह भरा एक आँचल
सूना-सा एक गाँव,
बंजर-सी एक धरती
हमारी तकते हैं राह
क्या सताते नहीं तुम्हें
वो मिटटी, आँगन, अश्वत्थ की छाया
अक्सर बाबा की मार से बचाती
माँ के आँचल की छाया
कितने प्यार से माँ ने तुम्हें
'अश्वत्थ' ये नाम दिया था
उसके जैसे बड़े और आराध्य बनो
माँ ने ये वरदान दिया था
माँ की सूनी आँखों को अब
स्नेह की बौछारों की जरुरत है
गर्मी में चूल्हा फूँकती माँ को
तुम्हारी छाँह की जरुरत है
ND
बादलों से एक पोटली उधार लेकर
आओ हम भी लौट चले,
शतरंज की शह-मात छोड़कर
आओ हम भी लौट चले,
तुम बन जाओ माली फिर से
हम फूलों से एक बाग भरे
सूनी है माँ की गोद कब से
आओ हम आबाद करें।