शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Selected iPhone models to stop supporting WhatsApp from October
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (17:28 IST)

WhatsApp अक्टूबर से इन स्मार्टफोन में हो जाएगा बंद, कहीं आपके पास तो नहीं है इस कंपनी का मॉडल

WhatsApp अक्टूबर से इन स्मार्टफोन में हो जाएगा बंद, कहीं आपके पास तो नहीं है इस कंपनी का मॉडल - Selected iPhone models to stop supporting WhatsApp from October
WhatsApp News in hindi : कुछ पुराने iPhone डिवाइस जल्द ही WhatsApp को सपोर्ट करना बंद कर सकते हैं क्योंकि Apple के हालिया अपडेट में कहा गया है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अब कुछ पुराने iPhones पर काम नहीं करेगा। WABetaInfo के मुताबिक मैसेजिंग ऐप 24 अक्टूबर से iOS 10 और iOS 11 डिवाइस को सपोर्ट करना बंद कर देगा।
 
खबरों के मुताबिक WhatsApp ने उन iPhone यूजर्स को अलर्ट करना शुरू कर दिया है जो प्रोग्राम के iOS 10 या iOS 11 वर्जन का प्रयोग कर रहे हैं। मैसेजिंग ऐप के यूजर्स को पहले ही एक सूचना मिल चुकी है कि सॉफ्टवेयर जल्द ही उनके स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा।  मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए यूजर्स को अपने आईफोन को अपग्रेड करना होगा।
  
WhatsApp ने पहले ऐलान किया था कि iPhone यूजर्स के लिए सहायता केंद्र की वेबसाइट पर सेवा का उपयोग जारी रखने के लिए iOS 12 या नया होना जरूरी होगा। Mashable India की खबर के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग सॉफ्टवेयर का यूज जारी रखने के लिए Android उपकरणों के यूजर्स के लिए Android 4.1 या बाद के एडिशन की जरूरत है।
 
आईओएस 10 और आईओएस 11 पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम हैं और अधिकांश Apple फोन में पहले से ही सबसे हालिया अपग्रेड इंस्टॉल हो सकता है। 
 
जो लोग नवीनतम iOS एडिशन चाहते हैं, वे सेटिंग, जनरल और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट टैप करें। आईओएस 10 और आईओएस 11 सॉफ्टवेयर संस्करण आईफोन पर व्यापक रूप से उपयोग नहीं किए जाते हैं। Mashable India के मुताबिक iPhone 5 और iPhone 5c केवल दो iPhone मॉडल हैं जो इस बदलाव से प्रभावित होंगे।
ये भी पढ़ें
Whatsapp, Instagram और Facebook यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका, अब लगेंगे पैसे