• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Meta and Jio join hands with Jiomart
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अगस्त 2022 (18:40 IST)

Jiomart को व्हॉट्सएप पर शुरू करने के लिए Meta व Jio ने मिलाया हाथ

Jiomart को व्हॉट्सएप पर शुरू करने के लिए Meta व Jio ने मिलाया हाथ - Meta and Jio join hands with Jiomart
नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा और जियो प्लेटफॉर्म्स ने जियोमार्ट को संदेश मंच व्हॉट्सएप पर शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। इस साझेदारी से रिलायंस रिटेल के ग्राहक व्हॉट्सएप पर किराना सामान का ऑर्डर कर सकेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं आमसभा (एजीएम) की बैठक में ईशा अंबानी ने व्हॉट्सएप का उपयोग करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर देने और भुगतान करने पर एक प्रस्तुति दी।
 
इस संबंध में जारी संयुक्त बयान के अनुसार व्हॉट्सएप पर जियोमार्ट ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को जियोमार्ट की किराने की सूची से जोड़ेगा। ग्राहक इस सूची से वस्तुओं को 'कार्ट' में डालकर भुगतान कर सामान खरीद सकते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं आमसभा (एजीएम) की बैठक में ईशा अंबानी ने व्हॉट्सएप का उपयोग करके ऑनलाइन किराना ऑर्डर देने और भुगतान करने पर एक प्रस्तुति दी।
 
मेटा के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि भारत में जियोमार्ट के साथ अपनी साझेदारी शुरू करने के लिए उत्साहित हूं। यह व्हॉट्सएप पर हमारा पहला 'एंड-टू-एंड शॉपिंग' अनुभव है। इससे लोग अब चैट में सीधे जियोमार्ट से किराना सामान का ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण भारत को दुनिया के अग्रणी डिजिटल समाज के रूप में आगे बढ़ाना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Reliance Group: मुकेश अंबानी ने पुत्री ईशा को खुदरा व छोटे पुत्र अनंत को नवीन ऊर्जा कारोबार की कमान सौंपी