शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Instagram, Facebook, WhatsApp platforms likely to offer paid features soon
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (18:01 IST)

Whatsapp, Instagram और Facebook यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका, अब लगेंगे पैसे

Whatsapp, Instagram और Facebook यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका, अब लगेंगे पैसे - Instagram, Facebook, WhatsApp platforms likely to offer paid features soon
सोशल मीडिया ऐप Whatsapp, Instagram और Facebook के लिए अब आपको पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। राइटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक एक नया ग्रुप तैयार कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य फेसबुक के लिए प्रोडक्ट और फीचर्स तैयार करना है। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक Instagram और  WhatsApp प्लेटफार्म्स पर नए फीचर्स दिए जाएंगे, जिन्हें यूसर्ज को खरीदना पड़ेंगे। 
 
प्रवक्ता के मुताबिक कोई भी नया उत्पाद हमारे मौजूदा विज्ञापन व्यवसाय का पूरक होगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम मेटा को उसी तरह से लाएगा जैसे स्नैप इंक और ट्विटर इंक सहित कंपनियों ने लॉन्च किया है यानी एडिशन फीचर्स के लिए आपको अतिरिक्त पैसे चुकाने होंगे। 
 
जून में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कहा गया था कि कंपनी "क्रिएटर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पैसा बनाने के लिए और अधिक तरीकों पर ध्यान दे रही है और अपडेट साझा कर रही है जो रचनाकारों को मेटावर्स के निर्माण में मदद करेगी। 
 
उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं जहां अधिक से अधिक लोग रचनात्मक कार्य कर सकें और मैं चाहता हूं कि हमारे जैसे प्लेटफॉर्म इसे पूरा करने में भूमिका निभाएं।
ये भी पढ़ें
सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान ने कबूला अपना जुर्म, कहा- नहीं थी कोई शूटिंग, मैंने ही हत्या की