मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Is there a guarantee that if Priyanka Gandhi wins, she will stay in Wayanad
Last Modified: शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (16:33 IST)

क्या गारंटी है कि प्रियंका गांधी जीतती हैं तो वायनाड में ही रहेंगी?

एलडीएफ उम्मीदवार सत्यन मोकेरी ने साधा कांग्रेस उम्मीदवार पर निशाना

Priyanka Gandhi
LDF targets Priyanka Gandhi: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वह यहां से जीतने के बाद निर्वाचन क्षेत्र वायनाड (Wayanad Lok Sabha by-election) में मौजूद रहेंगी।
 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने दो दिन पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता मोकेरी की उम्मीदवारी की घोषणा की थी। उन्होंने 2014 में वायनाड से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह तत्कालीन कांग्रेस उम्मीदवार एमआई शानवास से वोटों के बहुत कम अंतर से हार गए थे। ALSO READ: वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना
 
मोकेरी ने वायनाड में अपने चुनाव-प्रचार के दौरान सवाल किया कि क्या इसकी कोई गारंटी है कि जीत के बाद प्रियंका गांधी इस पहाड़ी जिले में ही रहेंगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ही देखिए, वह जीते और फिर चले गए। वह कितने दिन यहां रहे? जो लोग इस तरह चुनाव लड़ने आते हैं और फिर चले जाते हैं। वह क्षेत्र के लोगों का न तो विकास कर सकते हैं, न ही अन्य समस्याओं का समाधान। ALSO READ: प्रियंका गांधी का बड़ा बयान, आज की राजनीति में जहर घुल चुका है
 
प्रियंका ने शुरू नहीं किया प्रचार अभियान : मोकेरी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि वे यहां चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, जहां लोकतांत्रिक और वामपंथी ताकतें मजबूत हैं जबकि फासीवादी समूह कमजोर हैं। कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड से उम्मीदवार बनाया है और उन्होंने अभी तक अपना चुनाव-प्रचार अभियान शुरू नहीं किया है।
 
कोझिकोड जिले के नादापुरम निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक मोकेरी कृषि क्षेत्र के मुद्दों पर किए गए अपने काम के लिए जाने जाते हैं। देश में इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था तथा रायबरेली से जीतने के बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था, इसलिए इस संसदीय क्षेत्र पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया है। वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 नवंबर को उपचुनाव कराने का फैसला किया है।
 
2019 में रिकॉर्ड वोटों से जीते थे राहुल गांधी : उल्लेखनीय है कि वायनाड लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 3 लाख 64 हजार वोटों से जीत हासिल की थी, जबकि 2019 में उन्होंने इसी सीट पर रिकॉर्ड 4 लाख 31 हजार 770 वोटों से जीत हासिल की थी। चूंकि राहुल गांधी इस सीट पर लगातार 2 बार चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में प्रियंका गांधी के भी इस जीत सीट से जीतने की पूरी संभावना है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
CG पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान, सीएम साय ने दी बधाई