गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy S24 series now speed-delivered by Blinkit in 10 minutes
Last Modified: गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (19:51 IST)

Samsung Galaxy S24 series के स्मार्टफोन की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में, 500 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक

Samsung Galaxy S24 series  के स्मार्टफोन की डिलीवरी सिर्फ 10 मिनट में, 500 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक - Samsung Galaxy S24 series now speed-delivered by Blinkit in 10 minutes
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपनी हाल ही में लॉन्च की गई गैलेक्सी एस 24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 series) के स्मार्टफोन की 10 मिनट में डिलीवरी के लिए क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की है।
 
कंपनी ने आज यहां कहा कि दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई के ग्राहक ब्लिंकिट पर गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं और उन्‍हें 10 मिनट से भी कम समय में उनके फोन की डिलीवरी मिल जाएगी।
 
ब्लिंकिट पर गैलेक्सी एस24 सीरीज खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर 5000 रुपए इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। ब्लिंकिट के साथ साझेदारी से सैमसंग को भारत में अपनी प्रमुख एस24 सीरीज की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। 
 
सैमसंग को गैलेक्सी एस 24 सीरीज के लिए रिकॉर्ड प्री-बुकिंग मिली है, जिससे यह अब तक की सबसे सफल एस सीरीज बन गई है।
ये भी पढ़ें
Maratha Reservation : मनोज जरांगे को नहीं मिली प्रदर्शन की अनुमति, मुंबई पुलिस ने थमाया नोटिस