गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy A50s and Samsung Galaxy A30s launches in india
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (18:07 IST)

Samsung Galaxy A50s : ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Samsung ने भारत में लांच किए दो धमाकेदार स्मार्ट फोन

Samsung Galaxy A50s : ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Samsung ने भारत में लांच किए दो धमाकेदार स्मार्ट फोन - Samsung Galaxy A50s and Samsung Galaxy A30s launches in india
Samsung ने भारत में नए स्‍मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A30s को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्‍च कर दिया। ये नए स्‍मार्टफोन इस साल की शुरुआत में लॉन्‍च किए गए गैलेक्‍सी ए50 और गैलेक्‍सी ए30 के अपग्रेड वर्जन हैं।
 
कीमत की बात करें तो Galaxy A50s के 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है, वहीं इसके 4जीबी रैम व 128जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। Galaxy A30sके 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। भारत में इनकी बिक्री शुरू हो चुकी है।
Samsung Galaxy A50s के फीचर्स : स्मार्ट फोन में 6.4 इंच फुल एचडी प्‍लस इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 2340x1080 पिक्‍सल है। इसमें 10एनएम एक्‍सीनॉस 9611 चिपसेट है, जो एआई पावर्ड गेम बूस्‍टर से सुसज्जित है। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस आउट-ऑफ-दि-बॉक्‍स पर रन करता है।
 
Samsung Galaxy A50s में 4000एमएएच बैटरी है, जो 15वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ सेंसर और 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है।
Samsung Galaxy A30s के फीचर्स : स्मार्टफोन में 6.4 इंच एचडी प्‍लस इनफिनिटी-वी सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजोल्‍यूशन 1560x720 पिक्‍सल है। यह डिवाइस ओक्‍टाकोर एक्‍सीनॉस 7904 प्रोसेसर से संचालित है और यह एआई पावर्ड गेम बूस्‍टर टेक्‍नोलॉजी, नॉक्‍स सिक्‍यूरिटी और सैमसंग पे के साथ आता है।
इस डिवाइस में 4000एमएएच की बैटरी है, जो 15वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह एंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस आउट-ऑफ-दि-बॉक्‍स पर रन करता है।

इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 25 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ, 5 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ सेंसर और 8 मेगापिक्‍सल का एक सेंसर है। सेल्‍फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्‍सल का शूटर है।
ये भी पढ़ें
बलूचिस्तान में लोकतंत्र नहीं, आम हैं हत्याएं और अपहरण