क्या हैं फीचर्स : फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Realme Narzo 50A Prime में 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408x1080 पिक्सल और 600 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ 180Hz तक टच सैंपलिंग रेट है। स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI R Edition पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 12nm ऑक्टा कोर Unisoc T612 SoC प्रोसेसर और ARM Mali-G57 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैसा है कैमरा : इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ तीसरा कैमरा दिया गया है। f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।