गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. 3 great smartphones will be launched in India
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जनवरी 2022 (20:12 IST)

3 बड़े शानदार स्मार्टफोन होंगे लांच, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत...

3 बड़े शानदार स्मार्टफोन होंगे लांच, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत... - 3 great smartphones will be launched in India
भारत में आने वाले हफ्ते में 3 शानदार शाओमी, रियलमी और टेक्नो ब्रांड के स्मार्टफोन लांच किए जाएंगे। यह सभी स्मार्टफोन मिड बजट सेगमेंट के हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में...

Xiaomi 11T Pro : इस स्मार्टफोन को 19 जनवरी 2022 को लांच किया जाएगा। इस स्‍मार्टफोन को 6.67 एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसका रिफ्रेस्ड रेट 120Hz होगा। स्‍मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 40 हजार रुपए है।

Realme 9i : इस स्मार्टफोन को 18 जनवरी 2022 को लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। इसका रिजॉल्यूशन 2,400x1,080 पिक्सल होगा। इसमें यूजर्स को स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर सपोर्ट मिलेगा।

इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह स्‍मार्टफोन 2 रैम ऑप्शन 4 जीबी 64 जीबी और 6 जीबी और 128 जीबी में आएगा। इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 15 हजार रुपए है।

Tenco Pova Neo : इस स्मार्टफोन को 20 जनवरी 2022 को लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की बड़ी डिस्पले दी जाएगी। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी।

इस स्मार्टफोन फोन को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 15 हजार रुपए है।
ये भी पढ़ें
कई राज्‍यों में होगी बारिश, चमकेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट