गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अलविदा 2021
  4. 2021 top smartphones
Written By

2021 में लांच हुए ये Smartphones, जिन्होंने mobile world में मचाया तहलका

2021 में लांच हुए ये Smartphones, जिन्होंने mobile world में मचाया तहलका - 2021 top smartphones
2021 में कोरोना से मोबाइल वर्ल्ड खासा प्रभावित रहा। इन सबके बीच बड़ी कंपनियों ने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच किए। ऐप्पल ने भी आईफोन की सीरीज को लांच किया। 
 
 
iPhone 13 : आईफोन 12 की सफलता के बाद Apple ने अपने सालाना इवेंट में iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro and iPhone 13 Pro Max को लांच किया। लांच से पहले ही इन स्मार्टफोन के फीचर्स की खूब चर्चाएं हुईं। कीमत की बात करें तो ऐप्पल आईफोन 13 सीरीज 69900 से शुरू होगा 1 लाख 29000 हजार तक तक गई।
Galaxy Z Fold 3 5G : साउथ कोरियन कंपनी इस वर्ष S Pen सपोर्ट के साथ Galaxy Z Fold 3 5G को लांच किया। इसके अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज को भी लांच किया।  सबसे प्रीमियम फोन Galaxy S21 Ultra है। स्मार्टफोन को 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 1500 निट्स ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है। इसके साथ 100 एक्स जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 इस साल के सबसे चर्चित फोन हैं। इनमें से फ्लिप सीरीज की शुरुआती कीमत 84,999 रुपए है, जबकि फोल्ड सीरीज की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपए है।
 
Google Pixel 6 Pro : Google Pixel 6 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह 2.5X ज्यादा लाइट कैप्चर कर सकता है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल, तो तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 20X super Rez zoom का सपोर्ट मिलता है।
 Xiomi ने Mi 11 Ultra को इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया। Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है, हालांकि अब Mi 11 Ultra की बिक्री को कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए बंद कर दिया है। Mi 11 Ultra के सेगमेंट में एपल और सैमसंग जैसी कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मौजूद हैं। Mi 11 Ultra को 69,990 रुपए में भारत में लॉन्च किया था। 
 
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 9 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन फोन में 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस भी है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Lava Agni 5G : भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने इस साल अपना पहला 5जी फोन लॉन्च किया है। Lava Agni 5G में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक  रैम और 5000mAh की बैटरी है। फोन में चार रियर कैमरे भी हैं। Lava Agni 5G की कीमत 19,999 रुपए है। 
Huawei Mate 40 Pro : हुवावे के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. मेट 40 प्रो पर मौजूद तीन कैमरा सेंसर के साथ, यहां आपको 10x ऑप्टिकल जूम और एफ/4.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सुपरजूम कैमरा मिलता है. इसके बैक पर 3D डीप सेंसिंग कैमरा भी है। Realme GT Neo 2 : स्मार्टफोन में 6.62 इंच का E4 डिस्प्ले दिया गया है, जो कि फुल HD+ रेजोलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेल का 1,300 निट्स के साथ आता है। ये फोन HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी GT Neo 2 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर कैमर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलता है।