गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Realme C21Y With Octa-Core Unisoc T610 SoC, Triple Rear Cameras Launched: Price, Specifications
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (18:08 IST)

Realme ने लांच किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन C21Y, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme ने लांच किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन C21Y, जानिए कीमत और फीचर्स - Realme C21Y With Octa-Core Unisoc T610 SoC, Triple Rear Cameras Launched: Price, Specifications
Realme C21Y स्मार्टफोन को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। Realme C21Y की कीमत VDN 3,240,000 (लगभग 10,500 रुपए) है। इस कीमत में आपको फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलेगा।

हालांकि भारत में यह स्मार्टफोन कब लांच होगा, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। फीचर्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी21वाई स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है और इसमें 6.5-इंच का HD+ (720x1,600  पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है।

स्मार्टफोन फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ Mali-G52 GPU दिया गया है। रियलमी सी21वाई फोन में 4GB LPDDR4x और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
 
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेसंर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है।

रियलमी सी21वाई फोन में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

माइक्रो-यूएसबी पोर्ट सेंसर में मैग्नेटिक इंडक्टिव सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर मौजूद हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें
बंगाल हिंसा पर NHRC की आई रिपोर्ट, ममता ने कहा 'यूपी क्यों नहीं भेजा जाता कमीशन'