मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. realme 8 pro illuminating yellow colour variant flipkart sale on april 26 at 12 pm price in-india-features specifications
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (16:41 IST)

Realme 8 Pro Illuminating Yellow colour variant की 26 अप्रैल को होगी सेल, 108 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ धमाकेदार फीचर्स

Realme 8 Pro Illuminating Yellow colour variant की 26 अप्रैल को होगी सेल, 108 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ धमाकेदार फीचर्स - realme 8 pro illuminating yellow colour variant flipkart sale on april 26 at 12 pm price in-india-features specifications
Realme 8 Pro Illuminating Yellow को बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है। स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। स्मार्टफोन की बिक्री 26 अप्रैल को ई-कॉमर्स वेबसाइट्‍स पर शुरू होगी।
रियलमी 8 प्रो में 6.4 इंच FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।  Realme 8 Pro ऑक्टा-कोर 8nm Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट पर काम करता है, जो Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ जुड़ा है। 
 
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4,500mAh क्षमता की बैटरी से लैस है। इसके साथ 50W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! मेरठ में रेमडेसिविर की जगह पानी का इंजेक्‍शन, मरीज की मौत...