शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. realme narzo 30 pro 5g narzo 30a launch date in india announced
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (17:28 IST)

Realme Narzo 30 सीरीज में ला रही है सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, 24 फरवरी को भारत में हो सकते हैं लांच

Realme Narzo 30 सीरीज में ला रही है सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, 24 फरवरी को भारत में हो सकते हैं लांच - realme narzo 30 pro 5g narzo 30a launch date in india announced
realme narzo 30 pro 5g : Realme अपनी Narzo 30 सीरीज के स्मार्टफोन 24 से 28 फरवरी के बीच लांच कर सकती है। Realme ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि वह जल्द ही भारत में अपने नए लाइनअप को लांच करने वाली है। 
 
लांच होने वाले स्मार्टफोन्स में रेगुलर Realme Narzo 30 के साथ Realme Narzo 30 Pro और Realme Narzro 30A स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं।
 
रियलमी नार्ज़ो 30 सीरीज़ को लेकर खबरें आ रही हैं कि इसका एक मॉडल 5जी सपोर्ट के साथ आ सकता है।  कंपनी ने कहा कि रियलमी नार्जो  30 सीरीज़ के साथ देश में गेमिंग एक्सेसरीज़ भी पेश करेगी। यह एक्सेसरीज गेमिंग माउस और माउसपेड आदि हो सकता है।
स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर भी कई तरह की खबरें आ रही हैं।  realme narzo 30 pro 5g स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 800U 5G चिपसेट के साथ आएगा।

स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर में कंपनी वर्टिकल डिजाइन के मॉड्यूल में कैमरा लेंस ऑफर करगी। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करेगी।
 
नार्जो 30A के बारे में कंपनी का कहना है कि यह सबसे पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ स्क्वेयर शेप मॉड्यूल में कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का रियर पैनल ब्लू कलर और थोड़े टेक्सचर वाला होगा।

इन स्मार्टफोन्स की कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक यह हाल में लॉन्च हुए Realme X7 से कम की कीमत में बाजार में उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें
Benelli Leoncino 500 का BS6 मॉडल भारत में हुआ लांच, सिर्फ 10000 हजार रुपए...