शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. sbi aadhaar card link aadhaar number immediately to sbi account otherwise money will not credit in-your account
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (16:48 IST)

SBI ने Aadhaar को लेकर अपने ग्राहकों को भेजा खास अलर्ट, वरना खाते में नहीं आएगा पैसा

SBI ने Aadhaar को लेकर अपने ग्राहकों को भेजा खास अलर्ट, वरना खाते में नहीं आएगा पैसा - sbi aadhaar card link aadhaar number immediately to sbi account otherwise money will not credit in-your account
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को ट्‍विटर से खास अलर्ट भेजा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्राहकों से कहा है कि आपका खाता बैंक की किसी भी ब्रांच में हो तो तुरंत आप अपना आधार कार्ड (Aadhaar card) अपने अकाउंट से लिंक करा लें।
ऐसा नहीं करने पर आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। SBI की ओर से किए गए एक ट्वीट के अनुसार अगर आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं या फिर आपके खाते में किसी भी तरह की सब्सिडी आती है तो इसके लिए आपका आधार खाते से लिंक होना आवश्यक होगा। 

अगर आपका आधार लिंक नहीं है तो सब्सिडी या किसी सरकारी स्कीम (government scheme) के तहत आपके अकाउंट में आने वाला पैसा फंस सकता है। आप अपने बैंक अकाउंट को ऑफलाइन या  ऑनलाइन (online) किसी भी तरीकों से लिंक करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ा सवाल, विदेशी मेहमानों के आने पर ही क्यों होते हैं कश्मीर में हमले...