शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI का एकल शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 7 प्रतिशत घटा
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (17:08 IST)

SBI का एकल शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 7 प्रतिशत घटा

SBI | SBI का एकल शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 7 प्रतिशत घटा
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ 7 प्रतिशत घटकर 5,196.22 करोड़ रुपए रहा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को पिछले वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 5,583.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय घटकर 75,980.65 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 76,797.91 करोड़ रुपए थी। बैंक ने बताया कि तीसरी तिमाही में एकीकृत आधार पर उसका शुद्ध लाभ 5.8 प्रतिशत घटकर 6,402.16 करोड़ रुपए रहा, जो इससे 1 साल पहले की समान अवधि में 6,797.25 करोड़ रुपए था।
 
हालांकि इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति (दिए गए ऋण) की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और अवरुद्ध ऋण (एनपीए) 31 दिसंबर, 2020 तक कुल अग्रिम के मुकाबले घटक 4.77 प्रतिशत पर आ गई। 1 साल पहले की समान अवधि में एनपीए 6.94 प्रतिशत थी। मूल्य के संदर्भ में सकल एनपीए या अवरुद्ध ऋण 1,17,244.23 करोड़ रुपए था। इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 1.23 प्रतिशत या 29,031.72 करोड़ रुपए रह गया। (भाषा)