• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI raids 3 places in the case of embezzlement
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (21:59 IST)

1800 करोड़ के गबन के मामले में CBI ने की 3 स्थानों पर छापेमारी

1800 करोड़ के गबन के मामले में CBI ने की 3 स्थानों पर छापेमारी - CBI raids 3 places in the case of embezzlement
नई दिल्ली। सीबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 1800 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी के मामले में जय पॉलीकेम लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को 3 स्थानों पर छापेमारी की।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भारतीय स्टेट बैंक से शिकायत मिली थी कि दिल्ली के लाजपत नगर की कंपनी और उसके प्रवर्तकों तथा निदेशकों ने एसबीआई के नेतृत्व वाले समूह के साथ 1800.72 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की।
 
अर्नस्ट एंड यंग द्वारा फॉरेंसिक ऑडिट में पता लगा कि रकम का इस्तेमाल कहीं और हुआ तथा जाली लेन-देन वजालसाजी करते हुए रकम गबन कर बैंक के साथ धोखाधड़ी की गई। इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि दिल्ली में कर्जदार कंपनी और अन्य आरोपियों के कार्यालय और रिहायशी परिसरों समेत 3 स्थानों पर पर शुक्रवार को छापेमारी की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : मध्यप्रदेश ‌में‌ 31 मार्च तक‌ 8 वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी