शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. 6000mAh बैटरी वाला फोन धमाकेदार स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 7199
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (17:07 IST)

6000mAh बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 7199

Infinix Smart 5
Infinix Smart 5 : इनफिनिक्स (Infinix) के स्मार्ट 5 (Smart 5) स्मार्टफोन की बिक्री आज शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया। Infinix Smart 5 की सबसे बड़ी खूबी 6000mAh की बैटरी है।  Flipkart पर इसकी ऑनलाइन सेल शुरू हो गई है।

फोन चार कलर्स- ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल में आता है। फीचर्स की बात करें तो इनफिनिक्स स्मार्ट 5 में 6.8 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रोयूएसबी पोर्ट मिलता है।

यह एक HD+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले है, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलिओ जी25 प्रोसेसर मिलता है। फोन का बैक पैनल टैक्चर्ड डिजाइन वाला है, जिसपर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वैरिएंट 2 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज में आता है। स्मार्टफोन की कीमत 7,199 रुपए है। हालांकि यह कीमत सीमित समय के लिए है, जो बाद में बढ़कर 8,999 रुपए हो जाएगी। इस स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं।