शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo A57 launched in India with MediaTek Helio G37 SoC, 5,000 mAh Battery, 33W Charging
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 जून 2022 (18:27 IST)

Oppo A57 भारत में लांच, 5000mAh की बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Oppo A57 भारत में लांच, 5000mAh की बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान - Oppo A57 launched in India with MediaTek Helio G37 SoC, 5,000 mAh Battery, 33W Charging
Oppo ने नया स्मार्टफोन Oppo A57 (2022) लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही वैरिएंट में लांच किया गया है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले ओप्पो ए57 (2022) की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में स्मार्टफोन को लांच किया गया है। स्मार्टफोन में 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है।
 
कैसा है कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन के कैमरों में 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता है। 
 
स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स : Oppo A57 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजोल्यूशन HD+ (1,612x720 पिक्सल) है। नए स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में सियासी संकट : शिवसेना नेताओं ने सूरत में शिंदे से की मुलाकात : Live Update