OnePlus ने लांच किया अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord
वनप्लस (OnePlus) ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord) लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसे भारत में 24,999 रुपए में लॉन्च किया है। कंपनी ने फोन को ब्लू मार्बल और ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो वन प्लस नॉर्ड में 6.44 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो कि AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz रखा गया है।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी का प्रोसेसर मिलता है। फोन के कैमरे की बात करें तो, यह क्वाडकोर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि इसमें मैक्रो और डेप्थ सेंसर भी मौजूद हैं।
वनप्लस का यह नया फोन डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, फ्रंट कैमरे में भी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिए गए हैं।
फोन में 4,100 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑक्सीजन ओएस 10.5 पर चलता है। कंपनी OnePlus Nord को भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचेगी। इसकी बिक्री की शुरुआत 4 अगस्त से होगी।