• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. OnePlus 8T launched price starts at 42,999
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (23:37 IST)

OnePlus 8T लांच, जानिए फीचर्स और कीमत

OnePlus 8T लांच, जानिए फीचर्स और कीमत - OnePlus 8T  launched price starts at 42,999
वन प्लस (OnePlus) ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 8T लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ ही 4,500 mAh की पावरफुल बैटरी है। OnePlus 8T के अतिरिक्त OnePlus Nord के स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया है।
दोनों स्मार्टफोन 17 अक्टूबर से ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगे।  OnePlus 8T के 8 जीबी रैम और 128 जीबी की कीमत 42,999 रुपए और 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए है। वनप्लस 8टी में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें ऑलवेज ऑन डिसप्ले, बिटमॉजी, लाइव वालपेपर जैसे फीचर्स मिलेंगे। OnePlus ने स्नैपचैट के साथ साझेदारी की है, जिससे बिटमॉजी अवतार्स को क्रिएट किया जा सके। OnePlus 8T में डैश चार्जर भी मिलेगा जो तेज स्पीड में फोन की बैटरी चार्ज करेगा।

OnePlus ने नया वनप्लस बड्स जेड लांच किया है। इन बड्स में बास बूस्ट और गेमिंग मोड दिया गया है। इन बड्स को दमदार बैटरी का सपोर्ट मिला है, जो 20 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इनकी कीमत 49.99 डॉलर है। OnePlus 8T एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित OxygenOS11 पर काम करता है। OnePlus 8T में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
 
इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसका सेकंडरी कैमरा 16MP का, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनोक्रोम लेंस होगा।

OnePlus 8T फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। वनप्लस 8टी की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 65 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें
उपचुनाव : कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ-दिग्विजय को बताया चुन्नू-मुन्नू, कहा- दोनों कलाकार